बांग्लादेश के बाद इटली के समुद्र तट पर डूबी नाव, 30 प्रवासियों की मौत
by
written by
15
बांग्लादेश के बाद इटली के दक्षिणी तट के निकट एक नौका डूबने की घटना से हड़कंप मच गया है। इस नौका दुर्घटना में 30 प्रवासियों की मौत हो गई है। राहत और बचाव दलों (शव तटरक्षकों) ने मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं।