‘पुलिस को बता दूंगा’, सिगरेट पीने पर ठग ने शख्स से वसूले 95 हजार, 30 ग्राम सोना भी ले गया
by
written by
14
बेंगलुरू में पुलिस कंप्लेन के नाम पर एक शख्स से 95 हजार रुपये समेत 30 ग्राम सोने की वसूली की गई है। दरअसल मामला पूर्वी बेंगलुरू के Bennigana Halli क्षेत्र का है। यहां एक मल्टी नेशनल बैंकिंग कंपनी में कार्यरत 31 वर्षीय शख्स अपनी कार में बैठकर धूम्रपान कर रहा था।