क्या सऊदी अरब बनाएगा नया ‘काबा’? नए शहर ‘मुरब्बा’ का डिजाइन देख कई मुस्लिमों ने जताई नाराजगी
by
written by
13
सऊदी अरब सरकार देश की राजधानी रियाद में ‘न्यू मुरब्बा’ नाम का एक नया शहर बसाने जा रही है। इस शहर में बनने वाली एक बड़ी संरचना का नाम ‘मुकाब’ होगा। इस शहर को लेकर सऊदी अरब सरकार ने एक वीडियो जारी किया है। इस शहर को लेकर जहां कुछ लोग बेहद रोमांचित हैं, वहीं कुछ लोग इसे लेकर नाराजगी जता रहे हैं।