उत्तर प्रदेश की राजधानीवासियों मिलेगा जाम से राहत,अब कल्याणपुर क्रॉसिंग के आगे उतरेगा खुर्रम नगर पुल

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। उत्तर प्रदेश की राजधानीवासियों को जाम से निजात मिल सके इसके लिए फ्लाईओवर के निर्माण कराये जा रहे हैं. निर्माणाधीन खुर्रम नगर फ्लाईओवर को कल्याणपुर क्राॅसिंग तक बढ़ाया जाना है। लखनऊ के सांसद एवं रक्षा मंत्री भारत सरकार के अनुरोध पर नितिन गडकरी, मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग ने राष्ट्रीय राजमार्ग-24 ए पर स्थित खुर्रम नगर चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर को कल्याणपुर क्राॅसिंग की तरफ बढ़ाते हुए निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि टेढ़ी पुलिया चौराहे पर फ्लाई ओवर के निर्माण के बाद भारी यातायात का आवागमन होगा. जिसको देखते हुए खुर्रम नगर चौराहे पर फ्लाईओवर की स्वीकृति केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी की गयी थी और उसके क्रम में तेजी से निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया है. इसी दौरान क्षेत्रीय निवासियों ने यह परेशानी व्यक्त की है कि कल्याणपुर क्राॅसिंग से होकर जाने वाले बड़ी संख्या में वाहनों से फ्लाईओवर से उतरने वाला यातायात भीषण जाम में फंसा रहेगा। इसके लिए आवश्यक है कि खुर्रम नगर फ्लाईओवर का वाया डक्ट कल्याणपुर क्राॅसिंग तक बढ़ाकर खुर्रमनगर फ्लाईओवर को उसके आगे उतारा जाए।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि इस विषय पर राजनाथ सिंह द्वारा 04 जनवरी को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री को यह अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया था कि कल्याणपुर जंक्शन पर विशेषज्ञता वाले कई अस्पताल होने से भी मरीजों का आवागमन बहुत है। इसलिए वाया डक्ट जंक्शन के आगे बढ़ा दिया जाए. सड़क परिवहन मंत्री ने इसे स्वीकार करते हुए वाया डक्ट कल्याणपुर जंक्शन के आगे बढ़ाने के लिए स्वीकृति दे दी गयी है।

You may also like

Leave a Comment