यूक्रेन से 1 वर्ष तक लड़ने के बाद भी कम नहीं हुआ है रूस का जखीरा, सऊदी की प्रदर्शनी में बेच रहा हथियार

by

यूक्रेन से करीब 1 वर्ष से जारी भीषण युद्ध के बाद भी रूस के हथियारों का जखीरा कम नहीं हुआ है। हालांकि युद्ध के दौरान रूस को टैंकों, हेलीकॉप्टरों, ड्रोन, मिसाइलों और फाइटर जेट समेत अन्य हथियारों का भारी नुकसान हुआ है। उन्नत पश्चिमी हथियारों के दम पर यूक्रेन ने रूस के तमाम टैंकों और मिसाइलों को अब तक ध्वस्त किया है। 

You may also like

Leave a Comment