उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के जवाब में अमेरिका ने उड़ाया बमवर्षक विमान, किम जोंग ने दी ये धमकी
by
written by
9
उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास की तैयारी से पहले अंतरद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करके दोनों देशों को अपनी धाक दिखाने की कोशिश की तो इधर यूएस ने अपने बमवर्षक विमानों को उड़ाकर किम जोंग को कड़ा जवाब दिया। मगर अब इससे किम जोंग फिर सनक उठे हैं।