15
बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो के मौके पर अमेरिका के सबसे घातक माने जाने वाले बम वर्षक ‘बी-1बी लांसर’ विमानों ने भारत के आसमान से चीन को अपनी ताकत का एहसास कराया है। चीन के जासूसी गुब्बारा मामले में अमेरिका से चल रहे ड्रैगन के तनाव के बीच बेंगलुरु का यह एयरो इंडिया शो-2023 खास संदेश देता दिख रहा है।