मदद के लिए कई सामाजिक संगठनों ने बैठक में ली जिम्मेदारी,मदद के लिए 1 करोड़ 11 लाख 11हजार 1 सौ 11 रुपए इकट्ठा करने का लिया संकल्प

by Vimal Kishor

टर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए टीम लखनऊ ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

 

भूकंप में हताहत हुए लोगों के लिए 1 मिनट का मौन रखकर उनको दी गई श्रद्धांजलि

 

 

लखनऊ,समाचार10 India। टर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए टीम लखनऊ की अध्यक्ष निगहत खान के कार्यालय पर लखनऊ की विभिन्न सामाजिक संगठनों की आज एक अहम बैठक बुलाई गई।जिसकी अध्यक्षता एम.एम ग्रुप के चेयरमैन और समाजसेवी मुरलीधर आहूजा ने की तथा संचालन टीम लखनऊ के संस्थापक और जनरल सेक्रेटरी मुर्तुजा अली ने किया।मीटिंग में इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी,मदद फाउंडेशन, एहसास फाउंडेशन,एम एम ग्रुप,सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल, हिंदुस्तान सेवा संस्थान,अल खैर फाउंडेशन ,शराबबंदी संघर्ष समिति, पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन आदि सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया।मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे एम एम ग्रुप के चेयरमैन मुरलीधर आहूजा ने टर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए लोगो से दिल खोलकर दान करने की अपील की।उन्होंने कहा कि वहां पर बड़ी आपदा आई है इसलिए कोशिश करके कम से कम 11111111(एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये इकट्ठा करके नई दिल्ली स्थित तुर्की दूतावास को सौंप दिया जाए। बैठक में सर्वसम्मति से कई मुद्दों पर सहमति बनी है।जिसमें इस मदद अभियान का नाम मिशन हेल्प फॉर तुर्की रखा गया है।

इस मिशन के लीडर के तौर पर इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी केअध्यक्ष और टीम लखनऊ के संस्थापक सदस्य कुदरत उल्ला खान और टीम लखनऊ की अध्यक्ष निगहत खान को जिम्मेदारी सौंपी गई है।टीम लखनऊ के संस्थापक सदस्य जुबेर अहमद और तौसीफ हुसैन,आबिद कुरैशी को सभी धर्म गुरुओं के साथ सामंजस्य बनाकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगो से मदद की अपील करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस पूरे मिशन मैं कौन-कौन सी संस्थाएं और कौन लोग कितनी मदद कर रहे हैं और यह मदद किस तरीके से तुर्की तक पहुंचाई जाए इस पूरे काम की जिम्मेदारी लीगल टीम की होगी जिसमें 5 सदस्यों होंगे।

जिसमें मुरलीधर आहूजा ,अब्दुल वहीद ,मुर्तजा अली ,निगहत खान ,नूरेन आलम इसके सदस्य होंगे। इसी तरह सोशल मीडिया की जिम्मेदारी सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष असीम मार्शल, एहसन रईस,शादाब सिद्दीकी,नोमान फारूकी, ज्योति सिंह अग्रवाल,इमरान खान,मोहम्मद अफाक को दी गई है। बैठक के बाद भूकंप में हताहत हुए लोगों के लिए 1 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई तथा उनकी मगफिरत के लिए दुआ भी गई।आज की बैठक में समाजसेवी सेवी सुशील दुबे, रज्जन आतिफ उस्मानी सतरिख मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद मुजीब भाई मौलाना फैजान नदवी मोहम्मद नोमान आदि मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment