19 लाख का होटल बिल, नहीं चुकाने पर जब्त की गई गेस्ट की कार, 58 लाख की ऑडी अब होगी नीलाम

by

इस होटल में आए दो गेस्ट करीब 6 महीने तक होटल में रूके। इस दौरान उन्होंने खूब मौज मस्ती की और होटल की हर सुविधा का लाभ लिया। जब वे जाने लगे तब होटल द्वारा 19 लाख का बिल बनाकर दोनों को दिया गया। जब उन्होंने होटल का बिल देखा तो उनका सिर चकरा गया। 

You may also like

Leave a Comment