सरकार का नियम ना मानना विस्तारा एयरलाइन को पड़ गया भारी, चुकाना पड़ा 70 लाख रुपए का जुर्माना
by
written by
11
डीजीसीए ने एयर विस्तारा पर 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एयर विस्तारा पर यह जुर्माना देश के पूर्वोत्तर इलाके में कम सेवा वाले क्षेत्रों के लिए अनिवार्य उड़ानों की न्यूनतम संख्या का संचालन नहीं करने के लिए लगाया गया।