एयरफोर्स स्टेशन के 10 किमी के दायरे में सभी नॉनवेज की दुकानें बंद रखने के आदेश का कड़ाई से पालन हो, BBMP को लिखा खत

by

येलहंका बेंगलुरु के एयरोस्पेस सुरक्षा और नि​रीक्षण अधिकारी ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका BBMP को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में 20 फरवरी तक वायु सेना स्टेशन येलहंका के 10 किलोमीटर के दायरे में सभी मांस/मुर्गी/मछली बेचने वाली दुकानों और बूचड़खानों को बंद करना सुनिश्चित किया जाए, इस आशय की मांग की है। 

You may also like

Leave a Comment