गुस्से में पुतिन!अब तक के सबसे बड़े ड्रोन हमलों से कांप उठा यूक्रेन, बैकफुट पर जेलेंस्की की सेना
by
written by
27
Russia Massive Drone Attack On Ukraine: रूस करीब हफ्ते भर से यूक्रेन पर एक के बाद एक भीषण मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है। इससे पूरा यूक्रेन कांप उठा है। सोमवार की सुबह रूस ने फिर यूक्रेन पर भीषण ड्रोन हमला किया है। इससे यूक्रेन के शहरों में अफरातफरी और चीख-पुकार मज गई है।