‘मोदी रोज हमें 4 क्विंटल गालियां देते हैं’, खरगे का PM पर पलटवार
by
written by
27
खरगे ने कहा, हमें गालियां दिए बिना मोदी जी को खाना नहीं पचता है लेकिन नागरिकों के लिए, हम कभी कुछ नहीं कहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने सात दशकों तक भारत में लोकतंत्र और संविधान को नहीं सुरक्षित रखा होता तो मोदी और उनके दोस्त कभी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नहीं बन पाते।