‘वीसीके’ अध्यक्ष टी. तिरुमावलवन के खिलाफ जवाब देने को लेकर जवान को मिली धमकी, जानें बीजेपी ने क्या कहा?
by
written by
29
हाल ही में वीसीके प्रमुख ने तमिलनाडु के लिए अलग झंडे के पक्ष में बात की थी। जिसके बाद जवान ने कहा, ‘‘क्या हम सैनिक इसके लिए अपने देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं? देश को 2 या 3 टुकड़ों में बांटने के लिए? हम यहां देश को एकजुट करने के लिए हैं।’’