गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: गढडा सीट के उपचुनाव में जीती थी BJP, जानिए इस बार क्या है सियासी गणित

by

गुजरात विधानसभा की गढडा विधानसभा सीट (Gadhada Assembly Seat) बीते कुछ साल में राजनीतिक घटनाक्रम का केंद रही है। 2012 और 2017 में इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण भाई मारू विजयी रहे थे। लेकिन 2020 में प्रवीण मारू के त्यागपत्र के बाद यहां फिर से चुनाव कराए गए। 2020 के उपचुनाव में बीजेपी के आत्माराम परमार जीते थे। 

You may also like

Leave a Comment