28
गुजरात विधानसभा की बोटाद विधानसभा सीट (Botad Assembly Seat) लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सौरभ पटेल यहां से बीते 5 विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर चुके हैं। लेकिन पिछले 2017 के चुनाव में सौरभ सिर्फ 916 मतों से जीत दर्ज कर सके थे। सौरभ पटेल गुजरात सरकार में कई बार मंत्री रहे हैं