मथुरा का पेड़ा, आगरा के पेठे को मिलेगी दुनियाभर में पहचान, कई शहरों के फेमस खाने को GI टैग दिलाने की तैयारी में यूपी सरकार
by
written by
24
उत्तर प्रदेश के कुल 36 प्रोडक्ट ऐसे हैं, जिन्हें अब तक ‘जीआई टैग’ मिल चुका है। इसमें छह उत्पाद कृषि से जुड़े हैं। वहीं, अगर पूरे देश की बात करें तो कुल 420 उत्पाद ‘जीआई टैग’ के तहत पंजीकृत हैं, जिसमें से 128 उत्पाद कृषि से संबंधित हैं।