यूपी में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू के आदेश, कोरोना के एक्टिव केस हुए 266

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ ने शुक्रवार को टीम-9 के साथ एक उच्च स्तदरीय बैठक की। इसमें उन्हों ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं।
मुख्म यंत्री योगी को बैठक में बताया गया कि कोरोना से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति नियंत्रित है। बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 91 हजार 428 सैंपल की जांच में कुल 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 12 लोग उपचार से कोरोना मुक्त भी हुए हैं। उन्हें बताया गया कि आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। आज 37 जिलों में एक भी कोरोना मरीज शेष नहीं है।

टेस्टिंग व वैक्सीनेशन में यूपी नंबर वन
अधिकारियों ने बताया कि 19 करोड़ 14 लाख 94 हजार से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 14 लाख से अधिक टेस्टिंग करके उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण देश में प्रथम स्थान पर है। यहां 06 करोड़ 73 लाख 17 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 12 करोड़ 41 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में से 84.23 फीसदी को पहली और 45.66 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है।

25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू के आदेश

इस दौरान मुख्य।मंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को और तेज करने की जरूरत है। इस संबंध में सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। साथ ही उन्हों ने आदेश दिया कि, देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में कुछ कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। 25 दिसंबर (शनिवार) से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। हर दिन रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा।

You may also like

Leave a Comment