लखनऊ,समाचार10 India। नोएडा का नया बेकरी ब्रांड Bakeats ने अवध शिल्पग्राम में हुई फूड एंड बेकरी एक्सपो 2025 में हिस्सा लिया। इस मौके पर ब्रांड के संस्थापक पंकज मिश्रा को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और विधायक राजेश्वर सिंह ने सम्मानित किया। दोनों गणमान्य अतिथियों ने Bakeats के स्टॉल पर पहुँचकर ब्रांड की सराहना की।
Bakeats ने कुछ ही महीनों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में अपनी जगह बनाई है। साथ ही, ब्रांड ने विदेशों में भी कदम रखे हैं और अब न्यूजीलैंड, दुबई और ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रोडक्ट्स भेज रहा है। एक्सपो में Bakeats का स्टॉल लोगों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा। यहाँ आने वालों ने कुकीज़ और रस्क का स्वाद चखा और उनकी ताजगी व बेहतरीन स्वाद की तारीफ की।
संस्थापक पंकज मिश्रा ने कहा, “यह सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है। लेकिन असली खुशी इस बात की है कि लोग भारत और विदेश दोनों जगह हमारे प्रोडक्ट्स को पसंद कर रहे हैं। हमारा सपना है कि Bakeats को नोएडा से पूरी दुनिया तक पहुँचाया जाए।”