सुग्नामल में शुरू हुआ ‘ऑल थिंग्स ब्राइड एंड ब्यूटीफुल’ का भव्य आयोजन

ब्राइडल मेकओवर और ज्वेलरी स्टाइलिंग से दुल्हन का सपना हुआ साकार

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। शादी की तैयारियों में हर दुल्हन चाहती है कि उसका लुक सबसे खास और यादगार हो। इसी को ध्यान में रखते हुए सुग्नामल, हजरतगंज ने ‘ऑल थिंग्स ब्राइड एंड ब्यूटीफुल’ की शुरुआत की गई, जहाँ फैशन, ज्वेलरी और मेकओवर से जुड़ी हर ख़्वाहिश एक ही छत के नीचे पूरी होगी।

हजरतगंज स्थित सुग्नामल में शुक्रवार से ‘ऑल थिंग्स ब्राइड एंड ब्यूटीफुल’ का दो दिवसीय आयोजन शुरू हुआ। 29 और 30 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम में मिस यूपी तनिष्का शर्मा ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में ब्राइडल और फैशन लवर्स के लिए खास तैयारियां की गईं।

इस आयोजन में गीताांजलि सैलून और जुगल किशोर ज्वेलर्स बाय राजन रस्तोगी के सहयोग से प्रतिभागियों को ब्राइडल मेकओवर, ज्वेलरी स्टाइलिंग सेशन और पर्सनल स्टाइलिंग कंसल्टेशन दिया जा रहा है। साथ ही स्टाइलिस्ट, डिज़ाइनर शुभी पाठक एवं तूलिका प्रवीन ने वेडिंग ट्रेंड्स शोकेस के माध्यम से लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन और डिजाइन प्रस्तुत किए।

सुग्नामल में आई महिलाओं को अपने लिए परफेक्ट ब्राइडल लुक चुनने, मेकअप और स्टाइलिंग आइडियाज समझने और ज्वेलरी मैचिंग का अनुभव करने का मौका मिला। इस आयोजन में प्रतिभागियों के लिए एक्सक्लूसिव फेस्टिव डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं।

30 अगस्त तक चलने वाले आयोजन के पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर फैशन और ब्राइडल स्टाइलिंग की दुनिया को करीब से अनुभव किया।

सुग्नामल क्रिएशन के पार्टनर रोहित गुरनानी ने कहा कि हमारा प्रयास दुल्हनों और फैशन प्रेमियों के लिए एक शानदार मंच उपलब्ध कराना है। आने वाले समय में भी ऐसे आयोजन फैशन और ब्राइडल ट्रेंड्स का आयोजन करते रहेंगे।

सुग्नामल की पार्टनर मुस्कान गुरनानी ने बताया कि सुग्नामल में हम दुल्हनों के लिए सिर्फ लहंगा ट्रायल ही नहीं करवाते बल्कि हमारे स्टाइलिस्ट और एक्सपर्ट्स उनके लुक को सामने लाने में उनकी मदद करते हैं। इसी अनुभव को जीवंत बनाने के लिए हम ‘ऑल थिंग्स ब्राइड एंड ब्यूटीफुल’ का दो दिवसीय आयोजन कर रहे हैं। कार्यक्रम में सुहानी गुरनानी, दिलीप गुरनानी और जगदीश गुरनानी शामिल रहे।

You may also like

Leave a Comment