रोटरी क्लब लखनऊ ट्रांसगोमती ने लोक बंधु अस्पताल को अत्याधुनिक आई-ब्रेस्ट स्क्रीनिंग मशीन भेंट की

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ ट्रांसगोमती ने अध्यक्ष रोटेरियन पूर्वी मित्तल के नेतृत्व में लोक बंधु अस्पताल, लखनऊ को एक अत्याधुनिक आई-ब्रेस्ट स्क्रीनिंग मशीन (मैमोग्राफी मशीन) दान की है। इस मशीन की कीमत ₹8.5 लाख है, जिसे क्लब के सदस्यों के सहयोग से खरीदा गया।

यह आधुनिक मशीन रेडिएशन-फ्री और ऑपरेट करने में आसान है, जो महिलाओं में स्तन कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान करने में सहायक है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रश्मि सिंह, आईएएस (मुख्य सचिव मनोज सिंह की पत्नी) उपस्थित रहीं।

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब लखनऊ ट्रांसगोमती जनकल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु अपने प्रयासों को निरंतर आगे बढ़ा रहा है।
कार्यक्रम में लोक बंधु अस्पताल की निदेशक संगीता गुप्ता, क्लब के सचिव विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष इला गम्भीर, सुधीर एस. हलवासिया (कार्यकारी निदेशक), पूर्व अध्यक्ष पंकज मित्तल, तथा क्लब के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment