लखनऊ,समाचार10 India। लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के दो दिवसीय जीनियम इंटरनेशनल 7.0 का रंगारंग समापन रविवार को पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि प्रख्यात कथक नृत्यांगना एवं अभिनेत्री प्राची शाह पांड्या , चेयरमैन सांसद डाॅ. एसपी सिंह एवं निदेशिका गरिमा सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और कैश प्राइस के साथ पुरूस्कृत किया। जीनियम इंटरनेशनल 7.0 की ट्राॅफी मेजबान एलपीसीपीएस के नाम रही। खेल भावनाओं का प्रदर्शन करते हुए मेजबान ने यह ट्राॅफी दूसरे स्थान पर रही बीबीडी विश्वविद्यालय को सौंप दी।
स्पार्क कैटगरी (स्कूल स्तर) पर एल.पी.सी., राजाजीपुरम ने बाजी मारी। दो दिवसीय समारोह में तीस से अधिक प्रतियोगिताओं में पचास से भी अधिक स्कूल, काॅलेजों के दो हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत आठ देशों के करीब पचास विदेशी प्रतियोगिताओं ने भी हिस्सा लिया। गायन, वादन, नृत्य, संगीत, नाटक, भाषण, फोटोग्राफी, कोडिंग, फैशन वाॅक, रंगोली समेत कई प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को एक लाख से अधिक मूल्य के नकद पुरस्कार भी सौंपे गए।