गैरपंजीकृत सुरक्षा एजेंसियों पर रोक का मामला

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India-ब्यूरो। यूपी में कई गैरपंजीकृत सुरक्षा एजेंसियां संचालित हो रही है। ऐसी एजेंसियों पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण – केंद्र की स्थापना भी जरूरी है। इन मुद्दों पर लखनऊ में आयोजित, सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री – सीएपीएसआई के उत्तर प्रदेश चैप्टर की बैठक में सहमति बनी।

सेन्ट्रल एसोसिएसन ऑफ प्राइवेट सेक्योरिटी इन्डस्ट्री की कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी स्थित प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष सिंह के कार्यालय में एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें गैरपंजीकृत सुरक्षा एजेंसियों पर रोक लगाने और प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की मांग की गई।

इस संबंध में कंट्रोलिंग अथॉरिटी एडीजी कानून- व्यवस्था को जल्दी ही, मांग पत्र सौंपे जाने की बात पर सहमति बनी। बैठक में खासकर, प्रदेश अध्यक्ष एनपी सिंह, आशीष तिवारी, रवींद्र सिंह, विकास सिंह, रमेश सिंह, अंकित चौहान और राघवेंद्र सिंह राजू मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment