मुम्बई,समाचार10 India। साहस, वीरता और दिव्य भावनाओं की एक दिलचस्प कहानी के साथ, डिज्नी+हॉटस्टार ने “द लेजेंड ऑफ हनुमान” का 5वां सीजन लॉन्च किया है। इस सीजन में शानदार दृश्य व आकर्षक ग्राफिक्स और वफादारी व साहस जैसे गहरे विषयों पर आधारित कहानी प्रस्तुत की जायेगी। हनुमान जब अपने शक्तिशाली पंचमुखी अवतार में आते हैं, तब दर्शकों को उनकी ताकत और बुद्धिमानी के साथ एक रोमांचक सफर पर जाने का मौका मिलता है। ग्राफिक इंडिया के शरद देवराजन और जीवन जे. कांग द्वारा निर्मित इस सीरीज में शरद केलकर और दमन सिंह बग्गन ने शानदार अभिनय किया है। इस बहुप्रतीक्षित सीजन 5 की स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर की जा रही है।
“द लेजेंड ऑफ हनुमान” के इस सीजन में पौराणिक कहानियों के नायकों और खलनायकों को एक नये नजरिये के साथ प्रस्तुत किया गया है। हनुमान का शक्तिशाली पंचमुखी अवतार साहस और बुद्धिमता का प्रतीक है, वहीं रावण के रूप में शरद केलकर का सूक्ष्म अभिनय इस चरित्र की आंतरिक शक्ति और द्वंद को उजागर करता है। पाताल लोक और सुवर्ण लंका के अद्भुत दृश्य इसे देखने में बेहद आकर्षक और भावनात्मक रूप से प्रभावशाली बनाते हैं। शरद केलकर का अभिनय रावण के किरदार में एक नई गहराई लेकर आता है, जो रावण की महत्वाकांक्षा और उसकी किस्मत के बीच के संघर्ष को बखूबी दर्शाता है।
इस बारे में विस्तार से बताते हुये, शरद केलकर ने कहा, ‘‘बचपन में मैं जब रावण के किरदार को या रामलीला देखता था, तो हम हमेशा उसे एक ही नजरिये से देखा करते थे, क्योंकि हम तब सिर्फ दर्शक हुआ करते थे। अब बतौर अभिनेता, मुझे रावण के सभी पहलुओं को देखने की जरूरत होती है, किरदार को निभाने से पहले भी और बाद में भी। इसलिये, मैं जिस रावण को बचपन से देखते हुये बड़ा हुआ हूं और आज जिसे परदे पर दिखा रहा हूं, दोनों ही बिल्कुल अलग हैं। इसमें शरद, जीवन और डिज़्नी गो सालसा की पूरी टीम द्वारा कई मजेदार एवं रचनात्मक तत्वों को जोड़ा गया है। यह हम सभी का एक संयुक्त प्रयास है और मुझे खुशी है कि खासतौर से छोटे दर्शक इसका आनंद उठा रहे हैं। मुझे बच्चों और उनके पैंरेंट्स से ढेरों मैसेजेज मिलते हैं, जिनमें वो अक्सर कहते हैं कि ‘मेरा बेटा आपका बहुत बड़ा फैन है’ या ‘मेरी बेटी को ‘द लेजेंड्स ऑफ हनुमान बहुत पसंद है।‘’ इससे हमें खुशी मिलती है और ऐसा लगता है कि हमने वाकई में कुछ अच्छा काम किया है।‘’