महाराष्ट्र। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के कथित आरोपों के बाद भारत के चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला को तत्काल प्रभाव से तबादला करने का आदेश दिया, साथ ही मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वे कैडर में अगले वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी को उनका प्रभार सौंप दें।
कांग्रेस पार्टी ने इल्जाम लगाया था कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के प्रति पक्षपाती हैं, जिसमें भाजपा, सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल है, यदि वह शीर्ष पद पर होतीं तो निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं होते। विपक्ष ने शुक्ला पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया था। उसके बाद ये कार्रवाई हुई।
चुनाव समिति ने राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक को तत्काल शुक्ला का प्रभार अगले आला आईपीएस अधिकारी को सौंपने और अगले राज्य पुलिस प्रमुख के चयन के लिए मंगलवार दोपहर से पहले तीन नामों का एक पैनल भेजने को कहा।
सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए 4 नवंबर दोपहर 1 बजे तक तीन आईपीएस अफसरों का पैनल भेजने का भी निर्देश दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इससे पहले समीक्षा बैठकों और राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान अफसरों को न केवल निष्पक्ष और निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी, बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन करते समय अपने आचरण में गैर-पक्षपाती भी होने की बात कही थी।
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अभी चल रहा है, लेकिन शुक्ला के तबादले के आदेश ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। पिछले कुछ दिनों से विपक्ष शुक्ला के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साध रहा है।