भांजी की शादी में पगड़ी बंधवा रहे थे अभय देओल, टकटकी लगाए देख रहा था लंगूर
by
written by
74
देओल परिवार में आज ग्रैंज वेडिंग है। राजस्थान के उदयपुर में धर्मेंद्र की नातिन की शादी हो रही है। इस शादी में पूरा देओल परिवार शामिल हुआ है। शादी के फंक्शन्स की झलक खुद अभय देओल ने दिखाई है। इन्हीं तस्वीरों में एक काफी फनी तस्वीर भी सामने आई है।