अगर आप भी अपने बच्चों को कैंडी खिलाते हैं तो हो जाएं सावधान, अमेरिका में 6 वर्षीय बालक का हो गया ये हाल
by
written by
46
एक वयस्क इस कैंडी के 3 टुकड़े ही खा सकता है, मगर बच्चे ने लगभग 13 गुना अधिक मात्रा में इसे खा लिया था। यह पता चलने के बाद लड़के की मां ने 911 पर कॉल किया और उसके बेटे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे ओवरडोज़ के प्रभाव से उबरने के लिए 17 घंटे की नींद दी गई।