बाइडेन के इस कदम से फिर “शटडाउन” से बचा अमेरिका, मगर अब खोजना होगा स्थाई समाधान
by
written by
21
जो बाइडेन ने अस्थाई व्यय विधेयक पर हस्ताक्षर करके एक बार फिर अमेरिका को कुछ समय के लिए शटडाउन के खतरों से बचा लिया है। एक दिन बाद ही अमेरिका में शटडाउन का खतरा था। मगर उसके पहले ही बाइडेन ने इसकी अवधि बढ़ा दी। इससे यह संकट अस्थाई रूप से फिलहाल टल गया है।