आइसलैंड में 14 घंटे के भीतर आया 800 भूकंप, लागू हुई स्टेट Emergency; वैज्ञानिकों की चेतावनी से दुनिया भर में खलबली
by
written by
14
यह सोचकर ही आपके होश फाख्ते हो जाएंगे कि महज 14 घंटे में किसी देश में 800 बार भूकंप आ जाए तो क्या होगा?…मगर आइसलैंड में यह घटना घटित हो जाने से हाहाकार मच गया है। यहां 14 घंटे में 800 बार धरती भूकंप के जोरदार झटकों से हिल चुकी है। इसके बाद सरकार ने इमरजेंसी लगा दी है।