युद्ध का 35वां दिन: इजरायली हमले की चपेट में आने वाले थे गाजा में बच्चे और नागरिक, आखिरी वक्त में IDF ने रद्द की एयरस्ट्राइक
by
written by
31
इजरायल-हमास युद्ध के 35वें दिन इजरायली सेना का बड़ा मानवीय चेहरा देखने को मिला है, जब आइडीएफ ने आखिरी वक्त में एक टारगेट के पास बच्चों और आम नागरिकों को टहलता देखकर एयरस्ट्राइक को रद्द कर दिया। अगर यह हवाई हमला होता तो इसमें दर्जनों बच्चे और फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा सकते थे।