गाजा युद्ध की आंच लंदन तक पहुंची, सड़कों पर मचा बवाल, ब्रिटिश गृह सचिव और पुलिस में नोंकझोंक
by
written by
24
इजराइल हमास की जंग की आंच ब्रिटेन तक पहुंच गई है। इजराइली हमलों से गाजा में आम नागरिकों की मौत और जानमाल की क्षति के विरोध में लंदन में लोग सड़कों पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारियों के बवाल के बीच ब्रिटिश गृह सचिव ने पुलिस पर मामले को ठीक से हैंडल न करने का आरोप लगाया है।