UK की कंपनी के CEO को दौड़ते वक्त आ गया हार्ट अटैक, “स्मार्ट वॉच” ने ऐसे बचाई जान
by
written by
14
यूके की एक कंपनी के सीईओ को दौड़ते वक्त अचानक हार्ट अटैक आ गया। इससे उनकी जान खतरे में पड़ गई। उनके आसपास तब मदद के लिए कोई मौजूद नहीं था। मगर उन्होंने एक स्मॉर्ट वॉच पहन रखा था। इसी स्मॉर्ट वॉच की वजह से सीईओ की जान बच गई।