मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात

कई मसलों पर हुई गंभीर चर्चा

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। संपूर्ण देश में 6.5 करोड़, उत्तर प्रदेश में 1.5 करोड़ और लखनऊ में 1.25 लाख की आबादी का प्रतिनिधित्तव करने वाली संस्था आल इंडिया जमियतुल क़ुरैश की तरफ़ से शहाबुद्दीन कुरैशी,राष्ट्रीय सचिव,ऑल इंडिया जमातुल कुरैश, साजिद अहमद कुरेशी,राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया जमातुल कुरैश यूथ विंग, मोहम्मद अशफाक कुरैशी,उपाध्यक्ष ऑल इंडिया जमातुल कुरैश,उत्तर प्रदेश, हाजी रहनुमा कुरैशी,सचिव,ऑल इंडिया जमातुल कुरैश, उत्तर प्रदेश,तारिक क़ुरैशी, प्रदेश सचिव ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश व इस्माइल क़ुरैशी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात करने वालों में शामिल थे।

इसके अलावा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अम्मार अनीस नगरामी,ऑल इंडिया मुस्लिम इंटेलेक्चुअल सोसाइटी के संस्थापक हैं।शिक्षा के क्षेत्र में एक लंबे समय से कार्य कर रहे हैं और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने स्वास्थ्य और स्वच्छता पर भी काम करने के साथ-साथ लोगों को जागरुक कर रहे हैं तथा शहर के पढ़े-लिखे समाज को जोड़ने और उनके द्वारा समाज को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर इनके सुपुत्र श्री अहमद नगरामी साहब भी मौजूद थे। इसके अतिरिक्त मौलाना मुजम्मिल नदवी, आप एक आलिम हाफिज होने के साथ-साथ चौक की केले वाली मस्जिद के इमाम है और अपने आसपास के लोगों को मानवता का संदेश देते हैं सभी धर्म के मानने वाले ज़रूरतमंद लोगों की मदद क्षेत्र वासियों के साथ मिलकर करने का कार्य करते आ रहे हैं,भी मौजूद रहे।

प्रतिनिधिमंडल में मो,नसीम ग़ाज़ी, एक वरिष्ठ समाजसेवी है समाज के सभी धर्म और समुदाय के लोगों की सेवा करने का कार्य पिछले कई वर्षों से लगातार कर रहे हैं। इन्होंने मौलाना हज़रत राबे हसनी नादवी साहब की पुस्तक माननीय रक्षा मंत्री को भेंट की।इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये 10 नहीं 10 लाख लोगों की टीम थी।आज इन सबने एक अच्छे माहौल में अपनी बात रखी और देश के विकास में हर तरह के सहयोग की बात की है।

You may also like

Leave a Comment