आतंकवाद के खिलाफ 13 दिन सैन्य युद्धाभ्यास करेंगे भारत और कजाखस्तान, जेलेंगे चीन-तुर्की और पाकिस्तान
by
written by
22
भारत और कजाखस्तान की सेनाएं 13 दिनों का मैराथन युद्धाभ्यास करने जा रही हैं। यह युद्धाभ्यास आतंकरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। भारत और कजाखस्तान के रिश्तों में मजबूती आते देख दुश्मन चीन, पाकिस्तान और तुर्की परेशान हो उठे हैं।