13
इजरायल द्वारा हमास के खात्मे और गाजा को मुक्त कराने के प्रण से इस्लामिक देशों में हड़कंप मच गया है। 57 देशों के इस्लामिक राष्ट्र समहूों ने इजरायल-गाजा विवाद पर असाधारण बैठक का तत्काल आह्वान किया है। गाजा खाली करने के लिए इजरायल ने लोगों को जो वक्त दिया था, वह अब लगभग पूरा होने को है। ऐसे में टेंशन बढ़ गई है।