US हाउस स्पीकर को ही पद से हटा दिया, अमेरिकी संसद का ऐतिहासिक निर्णय, जानिए क्यों हुआ ऐसा?
by
written by
17
अमेरिकी संसद कांग्रेस के निचले सदन ने स्पीकर कैविन मैक्कार्थी को स्पीकर पद से हटाने के पक्ष में मतदान किया। मतदान में हार गए, उनके विरोध में वोट ज्यादा पड़े। इसके बाद उन्हें हटा दिया गया। मैक्कार्थी के समर्थन में 216 और उनके विरोध में 210 वोट डले।