भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सैकड़ों मरीजों ने कराई अपनी जांच,मुफ्त में ली दवाई

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ लखनऊ महानगर द्वारा आज 56 तालकटोरा रोड आलमबाग एवं कल्याणपुर मे चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. शाश्वत विद्याधर के नेतृत्व मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पत्रकार एसोसिएशन के चेयरमैन अजीज सिद्दीकी और महामंत्री अब्दुल वहीद के द्वारा किया गया।

इस मौके पर व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्रा विशेष रूप में कैंप में मौजूद थे।सभी अतिथियों को डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस निशुल्क शिविर में डेन्टल चेकप के साथ ही सभी प्रकार की ब्लड जाँच एवं पी. एम. आई जाँच हुई।शिविर मे जरूरतमंद मरीजों को एलोपैथी एवं होम्योपैथी दवाओ का निशुल्क वितरण भी किया गया।इस अवसर पर मरीजों को चिकित्सको द्वारा निशुल्क परामर्श भी दिया गया।

स्वास्थ्य शिविर मे चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. शाश्वत विद्याथर,डॉ. नितीश चंद्र दुबे,एम.डी.बर्नार्ड होम्योपैथिक प्राइवेट लिमिटेड, डॉ०आदर्श त्रिपाठी,डॉ० अमित प्रकाश,डॉ. धीरेन्द्र अवस्थी,डॉक्टर राधे श्याम,डॉक्टर अवधेश द्रेवैदी,डॉक्टर अनुज मौर्य,नीतू सिंह,डॉक्टर आसिफ़,आदि के साथ ही पत्रकार परवेज अख्तर,एन आलम,जमील मालिक,आरिफ़ मुकीम उपस्थित रहे।इन कैम्पों में लगभग 500 से अधिक की संख्या में मरीज आये।

You may also like

Leave a Comment