अंजाम तक पहुंची नागोर्नो काराबाख की जंग, अजरबैजान के कब्जे के बाद अब भंग होगी अलगाववादी सरकार
by
written by
21
आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच वर्षों से चल रहे युद्ध में आखिरकार अजरबैजान की जीत हुई है। करीब 30 वर्षों बाद अजरबैजान ने फिर से नागोर्नो-काराबाख को जीत लिया है। अब यहां अलगाववादी सरकार भंग करने की तैयारी है। पहले यह शहर आर्मीनिया शासन के अधीन था।