रूस के मिसाइल हमले से तबाह हुई यूक्रेन की कृषि सुविधाएं, ईरानी शहीद ड्रोन और क्रूज ने बरपाया कहर
by
written by
9
रूस और यूक्रेन में भीषण जंग जारी है। रविवार को रूस ने ईरान के 6 शहीद ड्रोनों और 10 क्रूज मिसाइलों से यूक्रेन पर एक साथ हमला बोला। इससे उसकी कृषि सुविधाएं तहस-नहस हो गईं। अन्य किसी तरह के नुकसान की तात्कालिक पुष्टि नहीं हो पाई है। यूक्रेन के अनुसार इमरजेंसी सुविधाएं जारी थीं।