चेहलुम के अवसर द एमएसजी फाउंडेशन और रिलीफ हास्पिटल द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन।

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ चेहलुम के अवसर द मदद सहयोग गाइडेंस फ़ाउंडेशन (द एमएसजी फाउंडेशन ) और रेफ़िफ़ हास्पिटल द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कैंप में ज़ंजीर और क़मा किये हुए अज़ादारों को बैंडेज करके फ्री दवाएं वितरित की गईं। इस कैंप में लगभग 50 लोगों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की गई तथा साथ ही साथ ज़ायरीन को दूध का शर्बत वितरित किया गया।

चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करने वाली टीम में डाक्टर मोबशशिर ख़ान, डॉक्टर आसिफ, डॉक्टर सफ़वान क़िदवई, डॉक्टर फुरकान खान, डॉक्टर मनीष कुमार मौर्य, डॉक्टर महक बाकरी, डॉक्टर नूर अफशां फातमा व‌ डॉक्टर अरशीना अतहर मौजूद रहे।
इसके अलावा द एमएसजी फ़ाउण्डेशन टीम में इमरान अली, कम्बर वसी, फ़ज़ल, मेराज, मिंहाल, आबिस, अली मिर्जा, हुर अब्बास, सैयद अली हुसैन, मोहम्मद अली, सैयद अली मुबीन, सैयद अली अमीन व सैयद आबिद मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment