पूर्वोत्तर माली में विद्रोहियों ने सैन्य शिविर और जहाज पर किया घातक हमला, कम से कम 49 नागरिकों और 15 सैनिकों की मौत

by

पूर्वोत्तर माली में विद्रोहियों के घातक हमले में 49 सामान्य नागरिकों समेत 15 सैनिकों की मौत हो गई है। हमला उस वक्त हुआ जब नागरिक बाढ़ क्षेत्रों से सुरक्षित ठिकानों पर जाने के लिए नाव पर सवार थे। इसी दौरान आर्मी कैंप पर भी हमला कर दिया। वर्ष 2012 में अलकायदा और इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी से यह क्षेत्र अशांत है। 

You may also like

Leave a Comment