लखनऊ,समाचार10 India। अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 137 ने आज, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रियंका दीक्षित के नेतृत्व में तीज उत्सव का आयोजन किया ।तीज उत्सव का उद्देश्यहमारे देश की तीज के पर्व की परंपरा से जुड़ा तो था ही साथ इसमें कहीं महिला सशक्तिकरण का भी उद्देश्य छिपा था ।
हर महिला सुंदर है , यह संदेश देते हुए 100 से भी अधिक प्रतिभाग करने वाली महिलाओं में सभी को क्राउन पहनाया गया और तीज क्वीन मिस ब्यूटीफुल , तीज क्वीन ब्यूटीफुल हेयर, तीज क्वीन बेस्ट ड्रेस जैसे कई सारे टाइटल्स दिये गये ।इससे पहले तीज क्वीन और तीज क्वीन सीनियर की दो कैटेगरीज़ में क्वीन, फर्स्ट रनर अप और सेकंड रनर अप – तीन तीन अवॉर्ड्स दिये गये ।
शीरीन नाज़, सीनियर एडिटर एंड राइटर, शिप्रा आनंद, सीनियर फैशन डिज़ाइनर एंड फैशन एक्सपर्ट और मंजु आनंद, सीनियर एजूकेशनिस्ट जजेस थीं जिन्होंने कंटेस्टेंट्स के आंतरिक और वाह्य सौंदर्य दोनों को ही सेलिब्रेट करने का मेसेज देते हुए उनकी टोटल पर्सनालिटी के हिसाब से विजेताओं का चयन किया ।
क्वीन केटेगरी में पूजा भगत, रुचि अग्रवाल और मनीषा सिंह क्रमशः फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रहीं ।
और सीनियर क्वीन केटेगरी में संध्या रस्तोगी, प्रिंसिपल यशोदा गर्ल्स इंटर कॉलेज , डॉ प्रेरणा मित्रा, प्रिंसिपल जी डी गोएनका स्कूल और बबीता सिंह क्रमशः फर्स्ट , सेकंड और थर्ड विनर रहीं ।
सावन थीम पर डांस और गीतों की भी कई प्रस्तुतियां हुईं । डॉ सुधीर भटनागर, सुनीता श्रीवास्तव, रचना खरे, अज़ीम ख़ान, पिंकी समद्दर, रीना समद्दर आदि ने मनमोहक नृत्य गीत से समाँ बांध दिया ।
मंच संचालन रेडियो मिर्ची से आर जे निधि और आर जे ख़ुशबू ने किया । अलाय मंजुला खरे, दीपाली राज और मोनिका ने उनका सहयोग किया । इसके अलावा कार्यक्रम मेंममता भटनागर, फाउंडर डॉ एम एस भटनागर , मधु भटनागर , डी एस भटनागर, अनीता भटनागर, ज्योति खरे, नेहा, संजीव भटनागर, अरविंद भटनागर , प्रतिमा वर्मा , नीलम श्रीवास्तव, रेणु मेंदिरत्ता, उपासना त्रिपाठी, सुधा बाजपेयी आदि उपस्थित रहे ।