अमेरिका के टेनेसी शहर में सारे नल अचानक पानी की जगह दे रहे डीजल, लोग हुए हैरान
by
written by
19
अचानक नल से अगर पानी जगह डीजल निकलने लगे तो क्या होगा। ऐसा ही मामला अमेरिका में सामने आया है। अमेरिका के टेनेसी शहर में सभी नल अचानक डीजलयुक्त पानी देने लगे। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। अधिकारियों ने नल से डीजल निकलने की घटना की जांच शुरू कर दी है।