कर्ज मांगते-मांगते थका पाकिस्तान, अब पाक सैन्य जनरल मुनीर ने दे डाला ऐसा बयान
by
written by
10
पाकिस्तान लगातार कर्ज की ‘भीख’ मांगता रहा है। पाकिस्तान के हुक्मराना हों या सैन्य जनरल, सभी ने कटोरा लेकर कर्ज की ‘भीख’ मांगी है। इतना कर्ज मांगा कि अब उन्हें ही शर्म आने लगी है। ऐसे में पाकिस्तानी सैन्य जनरल असीम मुनीर ने कर्ज को लेकर बड़ा बयान दिया है।