चुनाव के साथ हिम्मत भी हार गया इस देश का तानाशाह, तख्तापलट कर 9 साल तक पीएम रहने के बाद राजनीति से सन्यास
by
written by
13
थाईलैंड में वर्ष 2014 में तत्कालीन सरकार का सैन्य तख्तापलट करके प्रधानमंत्री बने प्रयुत चान ओचा ने सक्रिय राजनीति से सन्यास से घोषणा कर दी। ओचा 9 वर्षों तक थाईलैंड के पीएम रहे। मगर इस बार वह और उनकी पार्टी चुनाव हार गए।