दुनिया को “हम्पबैक ह्वेल” का गीत सुनाने वाले वैज्ञानिक रोजर पायने का निधन, मौत से पहले दे गए ये चेतावनी
by
written by
8
पूरी दुनिया को “सॉन्ग्स ऑफ द हंपबैक व्हेल” देने वाले मशहूर वैज्ञानिक रोजर पायने का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह दुनिया के पहले ऐसे सूक्ष्म जीव विज्ञानी थे, जिन्होंने स्तनधारी ह्वैल का गीत सुना और पूरी दुनिया को इसे सुनाया। साथ ही यह भी बताया कि ह्वेल आपस में एक दूसरे को गीत सुनाते हैं।