खुशियां चुने तनाव नही’ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम 

by Vimal Kishor

 

 

लखनऊ,समाचार10 India। फाउंडेशन फॉर सोशल केयर हयात इन्स्टिट्यूट के तत्वावधान में आज हयात संस्थान सीकरोरी हरदोई रोड लखनऊ में आयोजित ‘खुशियां चुने तनाव नही’ शीर्षक से अभिहित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं संग प्रबुद्धजनों ने बेहतर जीवन जीने की कला सीखी।

स्वाथ्य जागरुकता कार्यक्रम में कैनी गोगिया ने बताया कि एक स्वस्थ जीवन हम तभी जी सकते हैं, जब हम तमाम तरह के तनाव से दूर रहेंगे। उन्होने तनाव से दूर रहने के तमाम उपाय बताए। कार्यक्रम में हयात फाउंडेशन फॉर सोशल केयर के प्रमुख ओमर सिद्दीकी ने लोगों से आवाहन किया की सादा जीवन उच्च विचार की अवधारणा को अमल में लाएं और सादगी से बिना तनाव के अपना जीवन जियें।

इस अवसर पर एफएससी के संस्थापक जहीर अहमद सिद्दीकी, उपदेश मदान, वरिष्ठ वास्तुकार दिनेश मिश्रा, फहीम चौधरी सहित अन्य विद्वानों ने भी अपने विचार साझा किये।

You may also like

Leave a Comment