कर्नाटक: सिद्धारमैया सरकार की आलोचना करना सरकारी टीचर को पड़ा महंगा, हो गया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
by
written by
11
सरकारी टीचर का नाम शांतामूर्ति एमजी है और वह होसदुर्गा के कनुबनहल्ली सरकारी स्कूल में टीचर के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए अपने पोस्ट में कहा कि ‘मुफ्त उपहार देने के अलावा आप और क्या कर सकते हैं।’