यूक्रेन में तैनात अमेरिकी पैट्रियट डिफेंस सिस्टम को ‘नष्ट’ करने पर आमादा रूस, खोज रहा लोकेशन
by
written by
15
रूस और अमेरिका में पैट्रियट डिफेंस सिस्टम को लेकर जंग छिड़ी हुई है। रूस हर हाल में यूक्रेन में तैनात अमेरिकी पैट्रियट को नष्ट करने की कोशिश में जुटा है। अहम बात यह थी कि जिस डिफेंस सिस्टम से रूसी किंझल मिसाइल को गिराया था, वह अमेरिका का अत्याधुनिक डिफेंस सिस्टम है।