25
खेल के मैदान से ‘खेल खेल’ में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया से दोस्ती की ऐसी इबारत रची कि क्रिकेट से अनजान देश चीन को मिर्ची लग गई होगी। क्योंकि चीन ‘क्वाड’ के सदस्य देशों के मिलने पर हमेशा से ही आपत्ति जताता है। उसे लगता है कि भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ये चार देश जब भी मिलते हैं, चीन के खिलाफ ही साजिश रचते हैं।